गबन के आरोप में बृजेश के घर पर कुर्की की नोटिस हुई चस्पा!...आरोपी के घर वाराणसी पुलिस ने की करवाई
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
खानपुर। खबर गाजीपुर ज़िले से है जहां पर क्षेत्र के तियरां गाँव निवासी बृजेश पांडेय पुत्र छोटेलाल के घर वाराणसी पुलिस आ धमकी। इसके बाद पुलिस ने गबन के आरोप में बृजेश के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा की। वाराणसी के सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें वांछित चल रहें गबन के आरोपी बृजेश कुमार पांडेय पुत्र छोटेलाल निवासी तियरां के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर कुर्की की नोटिस चस्पा की गयी है। बता दें कि 3 वर्ष पूर्व वाराणसी के चौबेपुर निवासी अखिलेश्वर चौबे पुत्र प्रभुनाथ चौबे से जमीन व फ्लैट दिलाने के नाम पर बृजेश ने चेक के जरिए 36 लाख 50 हजार रूपये लिया था। लेकिन न तो अखिलेश्वर को जमीन मिली और न ही फ्लैट। बार-बार कहने के बाद तंग आकर अखिलेश्वर ने सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने गबन के आरोपी बृजेश की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी। इसके बावजूद गिरफ्तारी न होने व कोर्ट में पेश न होने पर कोर्ट ने उसके मकान के कुर्की का आदेश दिया। कोर्ट का आदेश मिलते ही सारनाथ थाने के एसआई राजेश यादव ने आरोपी के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा की।
Comments