top of page
Search
  • alpayuexpress

गगन भेदी व जय घोष के नारे!....व भंडारे के साथ संपन्न हुआ काशीदास बाबा का पूजन

गगन भेदी व जय घोष के नारे!....व भंडारे के साथ संपन्न हुआ काशीदास बाबा का पूजन


रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जैतपुरा गांव में जंगीपुर के विधायक डॉ वीरेंद्र यादव के आवास पर काशीदास बाबा की पूजा का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें शामिल होने के लिए क्षेत्र के कोने-कोने से लोग शामिल हुए। इस दौरान आए लोगों ने काशी दास बाबा के गगन भेदी व जय घोष के नारे लगाए। इस पूजा को पंथी सुरेंद्र यादव के द्वारा मंत्र से उच्चारित कर अग्नि का आह्वान कर पूजा का शुभारंभ हुआ। पूजन के प्रारम्भिक दौर में परम्परागत तरीके से पन्थी बाबा ने मण्डप की परिक्रमा करके तथा शंख बजाकर बाबा काशीदास के पूजन की शुरुआत की। उबलते दूध से स्वयं तथा विधायक पुत्र को स्नान कराया। जिसको देखकर लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा लिया। इसके बाद आगामी भविष्य वाणी किया गया। इस पूजा को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक विधायक वीरेंद्र यादव, एमएलसी आशुतोष सिन्हा,सदर विधायक जय किशन साहू, विधायक मन्‍नू अंसारी, के साथ ही समाजवादी पार्टी के नेता, जिला पंचायत सदस्य व अन्य लोग शामिल रहे। पूजा के बाद प्रसाद भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसमे करीब 20 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

1 view0 comments
bottom of page