top of page
Search
  • alpayuexpress

गंगा स्नान करने के दौरान डूबा युवक!...घटना के बाद स्थानीय गोताखोर युवक की तलाश में जुटे,परिजनों की ह

गंगा स्नान करने के दौरान डूबा युवक!...घटना के बाद स्थानीय गोताखोर युवक की तलाश में जुटे,परिजनों की हालत रो रोकर बुरा हाल।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गहमर थाना क्षेत्र के नरवा गंगा घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान डूबा युवक 28 घण्टे बाद मिला। जिससे परिजनों की हालत रो रोकर बुरा हो गया है। घटना के बाद से ही स्थानीय गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हुए हैं। गौरतलब हो कि गहमर गांव के पूरब टोला मैगर राय निवासी मोहित राज (10) अपने चार दोस्तों के साथ कल दोपहर करीब 1:00 बजे गंगा स्नान करने के लिए गया हुआ था। वह दोस्तो के साथ स्नान कर ही रहा था कि गहरे पानी में चले जाने से डूब गया काफी देर तक मोहित राज को आसपास ना देख दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया। साथ ही घटना की जानकारी परिवारी जनों को दी। आनन-फानन में परिवारी जन घटनास्थल पर पहुंचे जहां स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गहमर कोतवाली पुलिस भी गोताखोरों की मदद से डूबे बालक की तलाश में जुट गई। मोहित राज दो भाई और दो बहन में दूसरे नंबर पर था घटना के बाद से ही माता अनीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया ने राजस्व निरीक्षक दीनानाथ यादव के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात की एवं उन्हें ढांढस बंधाया। डूबे बालक का 28 घण्टे बाद शव बरामद हुआ। राजस्व निरीक्षक दीनानाथ यादव लेखपाल अमरेंद्र कुमार गुप्ता मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।

1 view0 comments
bottom of page