- alpayuexpress
गंगा विलास क्रूज़ के सैलानी गाजीपुर के रजागंज जेट्टी से लार्डकॉर्नवालिस पहुंचे
गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
गंगा विलास क्रूज़ के सैलानी गाजीपुर के रजागंज जेट्टी से लार्डकॉर्नवालिस पहुंचे

सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- ख़बर गाजीपुर से है। जहां गंगा विलास क्रूज को कल पीएम ने वाराणसी से रवाना किया था। कल शाम क्रूज गाजीपुर के जमानियां पहुंचा था और वहां रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह करीब 10.30 बजे मुख्यालय स्थित रजागंज जेटी पर पहुंचा। वहां पर विदेशी सैलानियों का स्वागत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने किया। रजागंज जेटी से सैलानी ईरिक्शा से गोराबाजार स्थित लार्ड कार्नवालिस पहुंचे। जहां पर विदेशी सैलानी लार्डकॉर्नवालिस के मकबरा का दीदार किया। वहीं लार्डकॉर्नवालिस पहुंचते ही विदेशी सैलानियों का सीडीओ, एसपी सिटी समेत अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। वही पर सैलानियों का स्वागत स्थानीय धोबिया नृत्य कलाकारों द्वारा किया गया। उसके बाद लार्ड कार्नवालिस का मकबरा घूमने के बाद सैलानी वापस गंगा विलास क्रूज के लिये रवाना हो गये। जहां से वो आगे वो आगे की यात्रा के लिये रवाना हो जायेंगे। वहीं सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि यहां पर लोकल पारंपरिक नृत्य धोबिया से स्वागत किया गया। साथ ही गाजीपुर के इतिहास से परिचय कराया गया। अब यहां से सैलानी क्रूज के लिए रवाना हो रहे है। उसके बाद गाजीपुर से गंगा विलास क्रूज बक्सर के लिए रवाना होगा और रात्रि में वहीं रूकेगा।