top of page
Search
alpayuexpress

गंगा में डूबा किशोर!...परिजनों के साथ गंगा नदी में नहाने गए किशोर की डूबकर हुई मौत

गंगा में डूबा किशोर!...परिजनों के साथ गंगा नदी में नहाने गए किशोर की डूबकर हुई मौत


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर कला गंगा घाट पर शुक्रवार की सुबह परिजनों के साथ गंगा नदी में नहाने गया किशोर की डूबकर मौत हो गई। खबर मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस एवं तहसीलदार बिजय प़ताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय मल्लाहों एवं गोताखोरों की मदद से शव की भरसक तलाश की। बताया जाता है कि शेरपुर कला गांव निवासी गुड्डू गुप्ता का पुत्र कृष्णा गुप्ता 15 वर्ष अपने परिजनों के साथ शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे गंगा नदी में नहाने गया था ।नहाते समय घाट पर बनी सीढ़ी से अचानक उसका पैर फिसल गया । जिससे वह गहरे पानी में चला गया। परिजनों द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीण घाट पर जब तक पहुंचे तब तक वह गहरे पानी में डूब गया। बताया जाता है कि गुड्डू गुप्ता के तीन बच्चों सतेन्द्र गुप्ता,गोलू गुप्ता एवं कृष्णा सबसे छोटा पुत्र था। इस घटना से उसकी मां गुड़िया का रो- रोकर बुरा हाल था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार बिजय प़ताप, प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय एवं शेरपुर चौकी इंचार्ज मनोज मिश्रा स्थानीय मल्लाहों के साथ शव की तलाश में जुटे हैं। पुलिस मल्लाहों के प़यास से शव की तलाश में जुटी है।

3 views0 comments

コメント


bottom of page