सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
गंगा में कूदे युवक का 3 दिनों बाद भी नहीं लगा सुराग तो थकहार कर एनडीआरएफ टीम वापिस हुई रवाना, जाते ही उतराया शव
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
सैदपुर। नगर के पुल से गंगा नदी में कूदे युवक का आखिरकार तीन दिनों बाद भी कोई पता नहीं चल सका। जिसके चलते तीन दिनों से नगर में डेरा डालकर युवक को तलाश रही वाराणसी से आई एनडीआरएफ की टीम भी आखिरकार थक गई और मंगलवार को वापिस चली गई। टीम के वापिस जाने के कुछ ही घण्टों बाद शव सैदपुर से कई किलोमीटर दूर करण्डा में उतराई मिली। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। जिसके बाद वहां कोहराम मच गया। तीन दिनों पूर्व चंदौली के सकलडीहा बाजार निवासी दीपक सोनकर ने पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी थी। छलांग लगाने के पूर्व उसने मौत का कारण एक लड़की को बताते हुए एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें पूरी बात बताई थी।
Comentarios