top of page
Search
  • alpayuexpress

गंगा घाट पर पूजा की बेदी बनाते वक्त घटी दुर्घटना!...चाचा भतीजा नहाते वक्त गंगा में डूबे,पुलिस ने कड़

करण्डा/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


गंगा घाट पर पूजा की बेदी बनाते वक्त घटी दुर्घटना!...चाचा भतीजा नहाते वक्त गंगा में डूबे,पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर करण्डा थाना क्षेत्र के गोशन्देपुर गांव के गंगा घाट पर स्नान करते वक्त दो युवक डूब गए। गंगा में डूबे दोनों युवक आपस में चाचा भतीजा बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय गांव निवासी ओम गिरी(14) और सुजीत गिरी (27) घाट पर पूजा की बेदी बनाने गए थे। इसके बाद दोनों गंगा में स्नान कर रहे थे कि डूब गए। थोड़ी ही देर में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से दोनों का शव बरामद कर लिया है। मौके का निरीक्षण करने सीओ और एसडीएम भी पहुंच गए।

3 views0 comments
bottom of page