top of page
Search
  • alpayuexpress

खाद्य सामग्री के पास पर ट्रक से ढोया जा रहा था कोयला


(चन्दौली से अशोक केशरी की रिपोर्ट)


खाद्य सामग्री के पास पर ट्रक से ढोया जा रहा था कोयला


चंदौली।लॉकडाउन में जरूरी खाद्य सामग्रियों के परिवहन को लेकर प्रशासन उदार रवैया अपनाए हुए है। लेकिन महामारी में भी अपने लाभ के लिए शातिर कोई मौका छोड़ना नहीं चाह रहे हैं। कुछ ऐसा देखने को मिला।दरअसल एक ट्रक को खाद्य सामग्रियों के परिवहन के लिए प्रशासन द्वारा पास जारी किया गया था लेकिन उक्त ट्रक पर खाद्य सामग्री के बदले कोयले का परिवहन हो रहा था। दोपहर में पुलिस सैदूपुर बाजार में मौजूद थी। बेवजह आ जा रहे लोगों को रोकने का काम चल रहा था। इसी बीच चकिया की ओर से एक ट्रक आता दिखाई पड़ा। पुलिस ने ट्रक को रोककर जब कागजातों की चेकिग की तो वह ट्रक खाद्यान्न परिवहन के लिए पास धारक निकला। लेकिन जब ट्रक में सामान की जांच की गई तो पूरी ट्रक कोयला से भरी हुई थी जिसे त्रिपाल डालकर ढका गया था। पुलिस ने मोटर वाहन एक्ट के तहत ट्रक का चालान कर उसे वापस भेज दिया। वहीं आवश्यक काम से जा रहे वाहन चालकों को रोककर चेतावनी दी कि बिना कार्य घर से बाहर न निकले। विशेष आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर जाएं। सावधानी बरतें, मास्क का प्रयोग करें, शारीरिक दूरी बनाए रखें सहित निर्देश दिया गया। एसआइ कृष्णमोहन शर्मा, हरीशचंद्र वर्मा, अरुण वर्मा, बृजेश यादव, रंजना सिंह आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।

1 view0 comments
bottom of page