top of page
Search
  • alpayuexpress

खुद को कैंसर बताकर महिला ने जुटाया 45 लाख चंदा‚ अय्याशी में किया खर्च



खुद को कैंसर बताकर महिला ने जुटाया 45 लाख चंदा‚ अय्याशी में किया खर्च

नवम्बर गुरुवार 12-11-2020


(कृष्णा चौहान , पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


। यूके । एक महिला अपने आपको कैंसर पीड़ित बताते हुए लोगों से ऑनलाइन चंदा इकठ्ठा किया और फिर उस पैसे से जमकर अय्याशी की. 42 साल की इस महिला ने लोगों से झूठ बोलकर करीब 45 लाख रूपए इकठ्ठा किए और इस रकम को ट्रैवलिंग, ऑनलाइन गैंबलिंग, रेस्टोरेंट्स बिल्स और फुटबॉल मैच देखने के लिए एयर टिकेट्स में आदि में इस्तेमाल किया. मामले में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस जांच कर रही है.


ये आरोप लगा है 42 साल की निकोल पर. जिसने गोफंडमी पेज पर अपने आपको एक कैंसर पीड़ित महिला बताया. इस पेज पर निकोल की एक तस्वीर भी देखी जा सकती है जिसमें वे काफी कमजोर नजर आ रही हैं और वे एक ब्लैंकेट के साथ देखी जा सकती हैं.


जांच में पाया गया कि ये तस्वीर इस महिला की कैंसर की बीमारी से जुड़ी हुई नहीं है बल्कि ये तस्वीर उस ऑपरेशन की है जब उन्होंने अपना गॉल ब्लैडर हटवाया था. बता दें कि कैंसर पर झूठ बोलकर निकोल ने 45 हजार पाउंड की फंडिंग जुटा ली थी.


इस मामले में अभियोजक बेन इर्विन का कहना था कि ये सब झूठ निकोल ने अपनी लाइफस्टायल को मेंटेन करने के लिए बोला गया था. अभियोजक ने कहा कि उन्होंने उस पैसों का इस्तेमाल अपनी कैंसर ट्रीटमेंट के लिए नहीं किया बल्कि उन्होंने इन पैसों से कई अलग-अलग चीजें कीं जिनमें ट्रैवलिंग, ऑनलाइन गैंबलिंग, रेस्टोरेंट्स बिल्स और फुटबॉल मैच देखने के लिए एयर टिकेट्स भी शामिल हैं.


वहीं, इस मामले में गायनोकोलॉजिस्ट और निकोल की दोस्त निकोलस मॉरिस ने भी दावा किया कि निकोल को किसी भी तरह का कैंसर नहीं है और वे कभी उनकी मरीज नहीं रही हैं और ना ही निकोल ने कभी उनके क्लीनिक को विजिट किया है. बता दें कि निकोल को 39 लोगों ने डोनेट किया था.

2 views0 comments

Comentários


bottom of page