top of page
Search
  • alpayuexpress

"खाकी का एक ही मक़सद.... लोगों की सेवा करना"





"खाकी का एक ही मक़सद.... लोगों की सेवा करना"


(पुलिस फ़ोर्स) रविवार स्पेशल अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


पुलिस..... समाज का पहला वह जज है, जो मौके पर ही न्याय देने संबंधित कार्य करता है।


पुलिस अपने परिवार को त्योहारों सहित अन्य मौके पर छोड़ कर हमारी/आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ता।


संविधान में संजोये गए आदर्शों स्वतंत्रता, समानता, न्याय और बंधुता को पुलिस समाज में स्थापित करने का कार्य करती है। लेकिन इसके लिए कई बार उसे स्वयं के ही मौलिक अधिकारों से समझौता करना पड़ता है। और तब जाकर इस देश की एकता व अखंडता अक्षुण्ण रह पाती है।


जय हिंद! जय भारत!!

6 views0 comments
bottom of page