top of page
Search

खेल मुकाबला!...ए0एच0एम0 पब्लिक स्कूल अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काट प्रॉपर्टी डीलर अनस जमाल ने किया उद्घाटन

  • alpayuexpress
  • Feb 12, 2024
  • 2 min read

खेल मुकाबला!...ए0एच0एम0 पब्लिक स्कूल अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काट प्रॉपर्टी डीलर अनस जमाल ने किया उद्घाटन


अंकित दुबे पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शादियाबाद क्षेत्र के कस्बा दयालपुर के चांद पार्क क्रिकेट मैदान पर ए.एच.एम.पब्लिक स्कूल अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रॉपर्टी डीलर गाजीपुर अनस जमाल ने किया।ए.एच.एम पब्लिक स्कूल अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला अंकित 11 बनाम पहलवानपुर के बीच खेला गया उद्घाटन मुकाबला ही काफी रोमांच से भरपूर रहा।जिसमें टास अंकित 11 ने जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। और निर्धारित 8 ओवर में मात्र 67 रन बना सकी। उधर पहलवानपुर की ओर से विपुल यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में मात्र 5 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाया। 67 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पहलवानपुर की टीम शुरुआत के ओवर में तो अच्छा खेल खेली मगर रोशन का विकेट गिरते ही टीम लड़खड़ा से गई मुकाबला अंतिम ओवरों तक चला गया जिसमें आखरी ओवर में पहलवानपुर को 6 गेद पर चार रन की जरूरत थी दर्शकों के खचाखच मैदान पर इतने कड़े मुकाबले में दोनो बल्लेबाजों पर काफी प्रेशर था इधर कप्तान अंकित ने खुद गेंदबाजी का जिम्मा अपने कंधो पर लिया मगर उनके फिल्ड्रो से स्पोर्ट नही मिला और दोनो बल्लेबाजों ने उसका फायदा उठाते हुवे 2 दो रन भाग मुकाबला अपने नाम कर लिया।रोमांच मुकाबले का आनंद दर्शकों ने भरपूर लिया।अच्छे खेल का प्रदर्शन करने वाले विपुल को मैन ऑफ दी मैच से नवाजा गया।मैच के अंपायर सोनू अहमद,ताजुद्दीन,रहे कमेंट्री मो0कैफ,फैसल ने किया।क्रिकेट मैच के उद्घाटन में भारी संख्या में अतिथि मौजूद रहे।जिसमे मुख्य रूप से कोमल यादव, डा0 आर के मौर्या अनुष्का,अजमल शाहीन,आनंद यादव बच्ची,रियाजुद्दीन अहमद,कयामुद्दीन अंसारी, बब्लू अहमद,सुड्डू भाई,अजय गुप्ता, सुभाष कुशवाहा, डा0 संजय कुशवाहा,एहतेशाम सिद्दीकी,जुबेर,सोनू,आंचल मिश्रा,शिवम सिंह,इत्यादि वही इस टूर्नामेंट के अध्यक्ष नुरुल्लाह अहमद,उपाध्यक्ष सोनू अहमद,कोषाध्यक्ष मोहम्मद कैफ, इरफान अजहरी रहे।

 
 
 

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page