खेत से मिट्टी उठाने को लेकर हुए विवाद में!...मनबढ़ों ने फावड़े से तीन सगे भाईयों कर दिया जानलेवा हमला,भाइयों की हुई हालत गंभीर
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जखनियां। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के परसपुर गांव में खेत से मिट्टी उठाने को लेकर हुए विवाद में मनबढ़ों ने फावड़े ये कईयों पर हमला कर दिया। जिसमें 3 भाई लहूलुहान हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, वहीं दोनों बदमाशों को थाने ले गई। इधर तीनों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गांव निवासी दिवाकर मौर्य के पुत्र अनुज, सूरज व मुकेश अपने खेत में सब्जी बोई थी। उसी खेत में से गांव निवासी मनबढ़ दो भाई वीरेंद्र व योगेंद्र चौरसिया पुत्र नवल चौरसिया फावड़े से उनकी उपजाऊ मिट्टी निकाल रहे थे। अपने खेत से उपजाऊ मिट्टी निकालता देख सूरज ने मना किया तो दोनों फावड़ा लेकर उसे मारने दौड़े। ये देख वहां मौजूद उसके भाई अनुज व मुकेश भी बीचबचाव करने पहुंचे तो दोनों बदमाशों ने तीनों भाईयों को फावड़े से मारकर लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद हड़कंप मच गया। दिवाकर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल भेजा और दोनों बदमाशों को थाने ले गए। घटना के बाबत घायलों के पिता दिवाकर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। इधर हालत ज्यादा गंभीर होने पर तीनों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कोतवाल तारावती ने बताया कि दिवाकर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Comments