खुलेआम मांस की बिक्री पर लगी रोक!..राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष ने अभियान चलाकर अवैध दुकानों को कराया बंद
- alpayuexpress
- Jun 20
- 1 min read
खुलेआम मांस की बिक्री पर लगी रोक!..राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष ने अभियान चलाकर अवैध दुकानों को कराया बंद
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार

जून शुक्रवार 20-6-2025
गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर राष्ट्रीय बजरंग दल के पहल पर शादियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत कनुवान चट्टी पर सड़क किनारे खुलेआम कई वर्षों से मांस की बिक्री करने वालों को तत्काल मौके से हटाया गया और चेतावनी दी गई की केवल लाइसेंस जिनके पास है वही मांस की बिक्री करेंगे वह भी सड़क से 100 मी दूरी पर, इस चट्टी पर लगभग 15 से 20 की संख्या में लोग खुलेआम मांस की बिक्री करते हुए पकड़े गए। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष सूर्यभान पाण्डेय ने बताया की खुलेआम मांस की बिक्री करने वालों को एक अभियान चलाकर बंद कराने का काम किया जाएगा। जिला अध्यक्ष ने बताया की फिलहाल जितने लोग मौके पर पाए गए हैं। खुलेआम मांस की बिक्री करते हुए इन लोगों को मौके से हटवाया गया और लोगों को चेतावनी दिया गया की अगर दोबारा पकड़े गए तो करवाई सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल इस कार्रवाई से चट्टी पर मांस विक्रेताओं में अफरा तफरी मच गया। अब देखना होगा कि राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष के पहल पर यह अभियान कितना धरातल पर खरा उतरता है। इस कार्रवाई में शादियाबाद पुलिस फोर्स व राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक मंत्री समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहें।
Komentarze