top of page
Search
  • alpayuexpress

खुलेआम बिक रहा है गांजा अधिकारी बेखबर!... मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ठेंगा दिखाते गाजीपुर के आबका

खुलेआम बिक रहा है गांजा अधिकारी बेखबर!... मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ठेंगा दिखाते गाजीपुर के आबकारी अधिकारी


पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का दिया आदेश।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जमानिया थाने व तहसील के ठीक सामने खुलेआम बिक रहा मादक पदार्थ गांजा वहां के स्थानीय लोगों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि गुड्डू खान के सहयोग और सह पर बेचा जाता है मादक पदार्थ गांजा वही करते हैं पुलिस और आबकारी को मैनेज आबकारी विभाग में जमानिया तहसील की दुकान जहाँ के दुकानदार है बेचू राम उमके पास नही है भांग लाइसेंस फिर कैसे बेच रहे गांजा क्या आबकारी अधिकारी देवेंद्र जैन को यह नहीं पता की जमानिया में तहसील व थाने के ठीक सामने बिक रहा मादक पदार्थ गांजा और अपकारी इंस्ट्रक्टर जमानिया को नहीं दिखाई दे रहा है की भांग के जगह कैयो मादक पदार्थ बेचा रहा गांजा वही जमानिया रेलवे स्टेशन पर भी खुलेआम भांग की दुकान पर बेचा जाता है गांजा जोकि वहां के स्थानीय लोगों की माने तो वहां राकेश जयसवाल की है दुकान जो कि अपने आपको बताता है गांजे का होलसेलर क्या आपकारी विभाग के आला अधिकारियों ने होलसेल गांजे का भी दे रखा है लाइसेंस पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का दिया आदेश अब देखिए क्या होती है आबकारी और पुलिस की कार्रवाई।

ग़ाज़ीपुर जमानिया में थाने व तहसील के ठीक बगल में गुड्डू खना के सह पर बिक रहा मादक पदार्थ गांजा सेल्समैन बता रहा की बेचू राम की है दुकान पर बिक रहा मादक पदार्थ गांजा जांच कर करे कार्रवाई

1 view0 comments
bottom of page