खुली बैठक को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के ऊपर लगाया गंभीर आरोप

सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर - जनता की समस्याओं को लेकर सरकार ने लागातर अधिकारियों सहित कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया जा रहा है , कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए , एक अभियान चलाया जाए कि जनता की समस्याओं का अधिक से अधिक निदान हो सके । जिससे कि सरकार की समस्त योजनाओं का गरिब व्यक्तियों को लाभ मिल सके । प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरनो ब्लाक अंतर्गत भोजापुर ग्राम सभा में आज दिन बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के नेतृत्व में एक खुली बैठक की गई थी । जिसमें लोगों को अवगत कराया गया था कि अधिक से अधिक लोग आकर अपनी समस्या को सक्षम अधिकारी सहित प्रतिनिधियों के सामने समस्या को रखें । आपको बता दें कि इस बैठक को दोपहर 12 बजे के करीब किया गया था जिसमें गांव के समस्त लोग मौजूद नहीं होने के कारण बैठक को निरस्त किया गया । इसी बात को लेकर वहां मौजूद लोगों से बात किया गया तो उन लोगों ने ग्राम प्रधान अरशद अली पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस बैठक की जानकारी गांव में किसी को नहीं था , जिसके कारण जहां लोग उपस्थित नहीं हो सके । वही ग्राम विकास अधिकारी से बात किया गया तो बताया कि हमारे तरफ से गांव के समस्त लोगों को सूचना दिया गया था , लेकिन मौके पर उपस्थित नहीं हो सके । लोगों को उपस्थित नहीं होने के कारण मीटिंग को स्थगित करना पड़ा जिस बैठक को दुबारा संपन्न किया जाएगा । जिसकी ग्रामीणों की सूचना दी जाएगी ।
Comments