खुलासा होते ही जल्द कार्रवाई होने की उम्मीद!..पत्रों के बजाय अपात्रों को दे दिया दिव्यांग आवास योजना लाभ

⭕प्रधान और सचिव ने मिलकर किया गोलमाल, पात्र अभ्यर्थी परेशान,पीड़ितों सीडीओ से की लिखित शिकायत,बीडीओ ने कराई जांच
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
सेवराई, गाजीपुर। ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर तहसील क्षेत्र के सिहानी गांव में मुख्यमंत्री दिव्यांग आवास योजना के अंतर्गत प्रदान किये जा रहे आवास में ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा बड़े पैमाने पर अपात्रों को इस योजना का लाभ दिलाने का मामला प्रकाश में आया है । ग्रामीणों द्वारा इसकी लिखित शिकायत मुख्य विकास अधिकारी को की गई है।
ग्रामीणों का कहना था कि वर्ष 2014 -15 और 2015 -16 में मुख्यमंत्री दिव्यांग योजना के अंतर्गत जो आवास पात्र लोगो को दिए जाने थे वह ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा पैसे लेकर अपात्रों को दे दिए गए । जो पात्र लोग थे उनको इस योजना से वंचित रखा गया।गांव के इजरार, उपेंद्र आदि लोगो ने बताया कि जब हमने ग्राम प्रधान से इसकी शिकायत की तो वह हमलोगों को अपात्र बता कर भगा दिए। हमने इसकी लिखित शिकायत मुख्य विकास अधिकारी के यहां की है । हमारी मांग है कि दोषियों पर कार्रवाई होने के साथ साथ पात्र लोगो को इस योजना का लाभ दिया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सिहानी गांव में आवास की जांच के लिए निर्देश मिला था। मौके पर जाकर जांच किया गया तो वहां पर कुल 8 लोगों को आवास फिटिंग करके पैसा भेज दिया गया है। इसकी रिपोर्ट हमने मुख्य विकास अधिकारी को भेज दिया है । जिन लोगों को आवास का पैसा आया है वहां के बैंकों से उनके खाते पर रोक लगा दी गई है। सचिव द्वारा अपात्र को आवास दिया गया है जो सरासर गलत है । इसकी भी रिपोर्ट हमने मुख्य विकास अधिकारी को भेज दिया है। गिरीश चंद्र सिंह- बीडीओ
Comments