top of page
Search
alpayuexpress

खुद की लापरवाही का शिकार हुआ दुकानदार!...बैंक में पैसा जमा करने पहुंचे युवक का उचक्को ने उड़ाया बीस

खुद की लापरवाही का शिकार हुआ दुकानदार!...बैंक में पैसा जमा करने पहुंचे युवक का उचक्को ने उड़ाया बीस हजार,घटना होते ही उड़ गए होश


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर स्थित यूनियन बैंक की शाखा में दोपहर को पैसा जमा करने पहुंचे एक व्यापारी के बैग को ब्लेड से काटकर दो उचक्कों ने 20 हजार रूपयों पर हाथ साफ कर दिया। जब व्यापारी रूपया जमा करने कैश काउंटर पर पहुंचा तो झोला कटा देखकर उनके होश उड़ गए। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो दो उचक्के दिखे। सिधौना गांव निवासी अनिल गुप्ता की नगर के सब्जी मंडी में सुनील किराना स्टोर के नाम से दुकान है। अनिल दोपहर में बिक्री का 1 लाख 62 हजार रूपए जमा करने के लिए झोले में रखकर यूनियन बैंक में पहुंचा। जब वो काउंटर पर पहुंचा तो झोला कटा मिला और उसमें से कुछ रूपए गायब मिले। जिसके बाद उसके होश उड़ गए। पुलिस की जांच में फुटेज में दो उचक्के घटना के दौरान दिखे, जिसके बाद पुलिस उनको चिह्नित कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। कस्बा चौकी इंचार्ज राम कुमार दुबे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज निकलवाया जा रहा है, मामले की जांच की जा रही है।


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर स्थित यूनियन बैंक की शाखा में दोपहर को पैसा जमा करने पहुंचे एक व्यापारी के बैग को ब्लेड से काटकर दो उचक्कों ने 20 हजार रूपयों पर हाथ साफ कर दिया। जब व्यापारी रूपया जमा करने कैश काउंटर पर पहुंचा तो झोला कटा देखकर उनके होश उड़ गए। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो दो उचक्के दिखे। सिधौना गांव निवासी अनिल गुप्ता की नगर के सब्जी मंडी में सुनील किराना स्टोर के नाम से दुकान है। अनिल दोपहर में बिक्री का 1 लाख 62 हजार रूपए जमा करने के लिए झोले में रखकर यूनियन बैंक में पहुंचा। जब वो काउंटर पर पहुंचा तो झोला कटा मिला और उसमें से कुछ रूपए गायब मिले। जिसके बाद उसके होश उड़ गए। पुलिस की जांच में फुटेज में दो उचक्के घटना के दौरान दिखे, जिसके बाद पुलिस उनको चिह्नित कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। कस्बा चौकी इंचार्ज राम कुमार दुबे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज निकलवाया जा रहा है, मामले की जांच की जा रही है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page