top of page
Search
  • alpayuexpress

खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीता हो तो!...उसे एकलब्य क्रीड़ा कोष योजना का मिलेगा लाभ

सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीता हो तो!...उसे एकलब्य क्रीड़ा कोष योजना का मिलेगा लाभ


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)


गाजीपुर : बृहस्पतिवार प्रातः 10 बजे से गोराबाजार स्थित जिला खेल कार्यालय पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव के नेतृत्व में पूर्वनिर्धारित जिला स्तरीय बैठक आहूत की गई थी । उक्त बैठक में जिले के सभी खेल संघों की गतिविधियों व उनके आगामी योजनाओं के विषय मे जानकारियां प्राप्त की गई । इसके अतिरिक्त क्रीड़ा अधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी खेल संघ वर्तमान सत्र के खेल कार्यक्रमों के कैलेंडर से जिला खेल कार्यालय को अवगत कराते हुवे अनुमति प्राप्त करें , साथ ही किसी भी प्रकार की प्रतियोगिताओं से पूर्व सुरक्षा के दृष्टिगत स्थानीय प्रशासन को अवश्य सूचित करें । श्री यादव ने बताया कि यदि जनपद का कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीता हो तो उसे एकलब्य क्रीड़ा कोष योजना का लाभ प्रदान करने हेतु खेल कार्यालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक सुदामा राम से संपर्क कर पंजीयन कराना सुनिश्चित करें । इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के सचिव अमित राय, जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, कबड्डी संघ के सचिव मुहम्मद अकरम, एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, बॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव पी.एन. सिंह, फुटबाल संघ के शाहजहां खांन, बैडमिंटन संघ के सचिव संतोष कुमार वर्मा, हाँकि संघ के सचिव गयासुद्दीन अहमद और खोखो संघ के सचिव बिपिन बिहारी राय उपस्थित थें ।

2 views0 comments
bottom of page