खिलाड़ियों को अब मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण!..जिला वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अमित सिंह, सचिव बने वसीम अहमद
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गाजीपुर वुशू एसोसिएशन की बैठक वसीम वुशू क्लब में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से एकेडमी के संचालक व पूर्व राष्ट्रीय वुशू खिलाड़ी वसीम अहमद को सचिव चुना गया। इसके बाद अमित सिंह को अध्यक्ष, डबलू कुमार को कोषाध्यक्ष, शशिकांत सिंह को उपाध्यक्ष, शशिभूषण सिंह व अजहर खान को संयुक्त सचिव चुना गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सद्दाम खान, जयप्रकाश निषाद व विराट यादव को चुना गया। अध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि गाजीपुर वुशू एसोसिएशन को उत्तर प्रदेश वुशू एसोसिएशन से मान्यता मिली है। सचिव वसीम अहमद ने कहा कि जल्द ही जिले में शिविर आयोजित कर वुशू खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Comments