top of page
Search

खिचड़ी हलवे का प्रसाद लोगों में किया गया वितरण

  • alpayuexpress
  • Feb 26, 2023
  • 1 min read

खिचड़ी हलवे का प्रसाद लोगों में किया गया वितरण


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)


गाजीपुर:- सैदपुर नगर तहसील मुख्यालय पर प्रत्येक शनिवार को खिचड़ी हलवा आयोजन होता है सभी राहगीर व सभी व्यक्ति प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं बुजुर्ग चाचाजी कहते हैं

शनि को सबसे कठोर और क्रूर ग्रहों में से एक माना जाता है यही कारण का नाम सुनते ही अधिकतर लोग भयभीत हो जाते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है शनिदेव को प्रसन्न नहीं किया जा सकता. शनिवार का दिन भगवान शनि का दिन माना जाता है और इस दिन पूजा-पाठ के साथ ही खानपान में कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखकर भी आप शनिदेव को खुश कर सकते हैं . अगर शनि की कृपा दृष्टि आप पर हो गई तो आपकी पैसे संबंधी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी और हर काम में आपको सफलता भी मिलेगी.

यह प्रसाद खिचड़ी शनि देवता का मुख्य प्रसाद माना जाता है इसके आयोजक पूर्व विधायक स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय आत्मा राम पांडे के परपुत्र अमित पांडे और उनके सहयोगियों द्वारा एक कार्यक्रम चलाया जाता है इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले अविनाश बरनवाल उत्तम चौरसिया अजय पाठक बिंदु जयसवाल बिरजेश सेठ इंद्रसेन सिंह बसंत पांडे इत्यादि लोगों ने भाग लिया

 
 
 

ความคิดเห็น


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page