top of page
Search
alpayuexpress

खानपुर पुलिस ने 2 अभियुक्त को 2 अदद देशी तमंचा के साथ किया गिरफ्तार ।

खानपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


खानपुर पुलिस ने 2 अभियुक्त को 2 अदद देशी तमंचा के साथ किया गिरफ्तार ।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। चेंकिग अभियान के दौरान थाना खानपुर पुलिस ने 2 अभियुक्त को 2 अदद देशी तमंचा के साथ गिरफ्तार किया। बता दें कि रविवार की रात थाना खानपुर पुलिस रात्रि गश्त व चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सूरज गौतम पुत्र रमेश राम निवासी ग्राम खजूरा थाना सैदपुर को बहदग्राम बिहारीगंज डगरा पर और शुभम कुमार पुत्र रामचन्द्र राम निवासी ग्राम ढकवा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ को कुढ़ालम्बी मोड़ बहदग्राम कुढ़ालम्बी के पास से गिरफ्तार किया। दोनो अभियुक्तो के पास से एक एक देशी तमंचा 315 बोर और एक एक जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में खानपुर थाना उ0नि0 फूलचन्द पाण्डेय, इसी थाना के उ0नि0 आशुतोष शुक्ला, कांस्टेबल शमशेर सिंह और का0 प्रवीण कन्नौजिया शामिल रहे।

10 views0 comments

Comments


bottom of page