top of page
Search
  • alpayuexpress

खानपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर आई हुई!....गेहूं की बोरियों से बड़े बड़

खानपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर आई हुई!....गेहूं की बोरियों से बड़े बड़े पत्थरों के निकलने का सिलसिला जारी


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:-खानपुर क्षेत्र के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर आई हुई गेहूं की बोरियों से बड़े बड़े पत्थरों के निकलने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। एक बार फिर से खानपुर के अमेहता, नुरूद्दीनपुर, बेलहरी आदि कई गांवों के सरकारी राशन की दुकानों पर गेहूं और चावल की बोरियों से पत्थर निकले हैं। बोरियों में मिलने वाले पत्थरों का वजन प्रति बोरी दो किलो से लेकर पांच किलो तक हो रहा है। ऐसे में कोटेदार इस समस्या से परेशान हैं। क्योंकि उन्हें ऊपर से पत्थर के वजन के साथ राशन मिलने से वितरण में कमी हो जा रही है। अमेहता के कोटेदार संजय जायसवाल और नुरूद्दीनपुर के अरविंद सिंह ने बताया कि बोरी में से पत्थर निकल रहे है। कहा कि हमें अब समझ में नहीं आ रहा है कि हम इस वजन की कहां से भरपाई कर पाएंगे। इस बाबत आपूर्ति निरीक्षक अमित यादव ने बताया कि कोटेदारों से शिकायत मिलने के बाद विभाग इसकी जांच कर रहा है। कहा कि जिन बोरे में पत्थर निकल रहे हैं, उन्हें वापिस देने पर उतने वजन का राशन मिल जाएगा। लेकिन आपुर्ति निरीक्षक व बिभाग इस गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की जाँच कराने से कतराते नजर आ रहे है।

1 view0 comments
bottom of page