खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी!....मुहम्मदाबाद में राजश्री ढाबे पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्यवाही
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दिन गुरुवार को नगर के समीप बैजलपुर में पेट्रोल पंप के बगल में राजश्री ढाबे पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी की जिसके बाद कार्यवाही से हड़कंप मच गया। इस सम्बंध में मौके पर मौजूद जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर पी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के शिकायती पोर्टल पर साफ़ सफाई और खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत दर्ज़ कराई गई थी जिसमें खाने में पनीर की गुणवत्ता को लेकर विशेष शिकायत दर्ज़ थी। उसी परिप्रेक्ष्य में विभाग के द्वारा पनीर की सब्ज़ी की सैम्पलिंग की गई है। पूछे जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सैंपल का लिखा पढ़ी कर विभाग के उच्च अधिकारियों को लखनऊ भेज दिया जाएगा. रिपोर्ट के आधार पर ढाबा संचालक पर विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी. खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजीव सिंह और विभाग के अन्य स्टाफ़ मौके पर मौजूद रहे थे।
Comments