top of page
Search
alpayuexpress

खाद्य सुरक्षा टीम के प्रवर्तक दल ने!...काशी मिल्क प्रोड्यूसर व यादव पनीर भंडार में मारा छापा,जांच के लिए एकत्र किए नमूने

खाद्य सुरक्षा टीम के प्रवर्तक दल ने!...काशी मिल्क प्रोड्यूसर व यादव पनीर भंडार में मारा छापा,जांच के लिए एकत्र किए नमूने


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से आरसी पांडेय सहायक आयुक्‍त खाद्य द्वितीय के निर्देश में मुख्‍य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह के नेतृत्‍व में प्रवर्तक दल ने काशी मिल्‍क प्रोड्यूसरर कंपनी लिमिटेउ नवली और यादव पनीर भंडार सुहवल में छापा मारकर जांच के लिए नमूना एकत्र किया। प्रवर्तक दल में अवधेश कुमार, समला प्रसाद यादव, गुलाब चंद गुप्‍त, राजीव कुमार सिंह, वीरेंद्र यादव आदि अधिकारी मौजूद थे

2 views0 comments

Comments


bottom of page