खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन चलाया गया अभियान!...सुरक्षित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भरे गए सैंपल
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कृआयुक्त,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ तथा जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् गाजीपुर के निर्देशन में दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूध पर्व के अवसर पर जनपद गाजीपुर के आम जनमानस को सुरक्षित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अभियान चलाकर कुल 07 नमूनें संग्रहित किये गये, एवं 1408 किलोग्राम चना की दाल अनुमानित मूल्य 102784/- (एक लाख दो हजार सात सौ चौरासी) सीज/जब्त किया गया, उन्होने बताया कि संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।नमूना संग्रह की कार्यवाही श्री आर0पी0 सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों श्री अवधेश कुमार, श्री गुलाब चन्द गुप्त, श्री गोपाल चन्द, श्री समला प्रसाद यादव, श्री राजीव कुमार सिंह एवं श्री विरेन्द्र यादव की टीम द्वारा की गयी।
Comments