खाते में 500 रुयाए ही थे!...राशन कार्ड बनाने का झांसा देकर साइबर ठग ने खाते से उड़ाए रूपए,पीड़ित ने दी पुलिस को सूचना
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
भीमापार। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर क्षेत्र के दिनौरा में साइबर अपराधी ने एक व्यक्ति को ओटीपी के जरिए अपना शिकार बनाया। हालांकि वो ज्यादा रकम की ठगी करने में सफल नहीं हो सका। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। दिनौरा निवासी अरूण पांडेय के फोन पर किसी ने फोन कर कहा कि वो लखनऊ से बोल रहा है। पूछा कि उन्हें कितना राशन मिल रहा है। जिस पर अरूण ने मात्रा बताई तो कहा कि यहां से तो दोगुना राशन भेजा जा रहा है। इसके बाद उसने कहा कि वो नया राशन कार्ड जेनेरेट कर दे रहा है। जिस पर अरूण सहमत हो गए। उसने एक ओटीपी भेजा और पूछा। जैसे ही ओटीपी बताया तो उनके खाते में पड़ा 500 रूपया कट गया। अरूण ने बताया कि उनके उस खाते में सिर्फ 500 रूपए ही थे, जिसके चलते वो बड़ी ठगी से बच गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
Comments