खाकी वर्दी में भी दिल है!...दीपावली पर एसओ आलोक त्रिपाठी ने वनवासी बस्ती में बाटी मिठाई

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खाकी वर्दी में भी दिल है खाकी वर्दी का नाम सुनते रोम-रोम झकझोर उठना है ,जैसे की त्योहार करीब आते ही हर व्यक्ति अपने परिवार के बीच रहकर त्योहार और उत्सव का कोई भी पर्व मानता है लेकिन पुलिस विभाग एक ऐसा विभाग है जिसमें अपनी खुशियों को कुर्बान कर जनता की सेवा में समर्पित होकर अपनी खुशियों को पुलिस विभाग के पुलिस कर्मचारी खुशी महसूस करते हैं, और त्योहार करीब आते ही अपने दिल की खुशियों को लोगों के बीच जाकर मिठाई और उपहार के रूप में बाटते हैं जैसे की वह अपने परिवार के बीच में है

इसी क्रम में आपको बताते चलें की थाना सादात के थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी एस.आई आफताब के द्वारा सादात शीतला माता मंदिर के बगल में वनवासी समाज के लोगों के बीच जाकर के उपहार स्वरूप मिष्ठान वितरण किया इसके साथ ही मिठाई पाते ही बनवासी समाज के लोगों के चेहरे पर मुस्कान आई और मुस्कुराते हुए लोगों ने थाना अध्यक्ष को और उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी लोगों ने अभी बताया कि योगी बाबा ने हम लोगों को बहुत कुछ किया है रीता बासफोर , संजय बासफोर, उमाशंकर बासफोर, सुषमा बनवासी जगपत बनवासी लल्लन प्रधान बनवासी अमरदेव बनवासी चंदन बनवासी पिंटू बनवासी चंपा बनवासी प्रभावती वनवासी राधिका बनवासी बासमती बनवासी प्रभावती बनवासी सहित काफी संख्या में वनवासी समाज के लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया उक्त मौके पर रोमी सिंह ठेकेदार, छोटू सोनकर अध्यापक, थाना सादात से एस आई आफताब, कांस्टेबल मोतीलाल, कांस्टेबल प्रबुद्ध ,कांस्टेबल सत्येंद्र यादव, हेड कांस्टेबल कृष्ण चंद्र चौरसिया मौजूद रहे।
Comments