top of page
Search
  • alpayuexpress

खलासी की दर्दनाक मौत होते ही!...चालक और कंडक्टर वाहन छोड़ मौके से हुए फरार,मृतक के पुत्र ने बस चालक

खलासी की दर्दनाक मौत होते ही!...चालक और कंडक्टर वाहन छोड़ मौके से हुए फरार,मृतक के पुत्र ने बस चालक के खिलाफ थाने में दी तहरीर


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर: खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के वेद बिहारी पोखरा से भड़सर मार्ग पर चुरामनपुर मोड़ के पास शुक्रवार को एक यात्री बस से खलासी के गिरने के दौरान पिछले चक्का के चपेट में आने से घटना स्थल पर मौत हो गई। मौके से चालक और कंडक्टर वाहन को दूर छोड़ फरार हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।वही यात्री बस को कब्जे में लेकर थाने लाई।

जानकारी के अनुसार बिरनो थाना क्षेत्र के बिहरा गांव निवासी उमेश पांडे उम्र 46 वर्ष एक प्राइवेट बस पर खलासी का काम करते थे ।शुक्रवार को घर से भंडसर बाजार से कासिमाबाद जा रही बस पर चढ़े जैसे ही चुरामनपुर गांव मोड़ के पास बस पहुंची इसी दौरान बस के अगले दरवाजे से गिर गए जिससे पिछला चक्का सिर पर चढ़ते ही घटना स्थल पर मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने लाई। परिजनों ने बताया कि मृतक उमेश पांडे खलासी का काम कर जीविको पार्जन करते थे। एक बड़ा पुत्र आकाश पाण्डे है। तीन पुत्री है जिसमे एक की शादी हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी रिंकू पाण्डे सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के पुत्र आकाश पांडे ने बस चालक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है ।।इस घटना के संदर्भ में कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ने परिजनों द्वारा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

15 views0 comments

Comments


bottom of page