खराब वाहन की चल रही थी मरम्मत!...मौके पर पहुंची पुलिस की सचल टीम ने उठाया पर्दा तो दिखे बेजुबान पशु!...पढ़े पूरी खबर
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
नवम्बर शुक्रवार 29-11-2024
गाज़ीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर कासिमाबाद तहसील अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 323 चैनल पर शुक्रवार की देर शाम एक वाहन खराब होने पर मरम्मत कर रहे थे ।इसी दौरान पुलिस की सचल टीम को देख चालक वाहन को छोड़ फरार हो गए।काफी देर तक खड़ी वाहन को देख मौके पर पहुंची सचल टीम के द्वारा जब वाहन के पीछे का पर्दा हटाया गया तो देखा कि दर्जन से ऊपर बेजुबान पशु ठूंसे पड़े हुए हैं।
सचल टीम की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी पशुओं को लेकर थाने चली गई। ओरिएंटल के अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 323 चैनेज पर वाहन खड़ा मिला जिसका पर्दा हटाने पर 15 बेजुबान पशु पाए गए थे जिसे बरेसर पुलिस को सूचित कर दिया गया। इस संदर्भ में वरेसर थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी ने बताया कि जानकारी मिली है मौके पर मैं पहुंच रहा हूं
Commentaires