top of page
Search
alpayuexpress

खबर का असर!...सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर डिवाइडर के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू

खबर का असर!...सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर डिवाइडर के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू


⭕क्या घटिया निर्माण कार्य के जिम्मेदार ठेकेदारों व अधिकारी कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई ?


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर सिद्ध पीठ हथियाराम मठ पर सोमवार की सुबह जिला पंचायत विभाग द्वारा बने सड़क व डिवाइडर की बदहाल स्थिति की खबर के बाद असर दिखना शुरू हो गया।


मंगलवार को सुबह ही जिला पंचायत के संबंधित लोगों द्वारा निर्माण सामग्री भेज कर डिवाइडर का निर्माण शुरू कर दिया गया। हालांकि यह घटिया निर्माण लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। विभाग भले ही पुनर्निर्माण कर अपनी कमियां छुपाने का प्रयास करें। लेकिन स्थानीय लोगों में सवाल अभी भी खड़ा है कि इतना घटिया निर्माण के बाद संबंधितों पर क्या कार्रवाई होगी। वहीं पिछले एक सप्ताह पूर्व ही बनी सड़क की घटियापन जिससे गिट्टी उखड़कर सड़क के किनारे चली गई हैं। उन पर भी कार्रवाई को लेकर चर्चा चल रही है। अब देखना है संबंधित ठेकेदारों व अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर क्या कार्रवाई होती है। घटिया निर्माण को लेकर जिला प्रशासन क्या कदम उठाता है यह आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल अखबारों द्वारा मामला संज्ञान में ले जाने के बाद मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है।

2 views0 comments

コメント


bottom of page