top of page
Search
  • alpayuexpress

‼️खबर का असर!...निरहुआ के कथित इंटरव्यू के विवाद पर चुनाव आयोग में हुई शिकायत

‼️खबर का असर!...निरहुआ के कथित इंटरव्यू के विवाद पर चुनाव आयोग में हुई शिकायत


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आजमगढ़ के भाजपा सांसद प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ द्वारा स्थानीय पत्रकार संतोष कुशवाहा को दिए हुए कथित इंटरव्यू के विवाद पर चुनाव आयोग में शिकायत की है.

अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि निरहुआ द्वारा अपने इंटरव्यू में की गई कतिपय टिप्पणियों पर राजनीतिक विवाद शुरू होने पर उन्होंने इसे एआई से बनाया फेक वीडियो बात कर चुनाव आयोग को शिकायत की जिसके आधार पर अन्य लोगों ने भी इस वीडियो को प्रसारित करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही.

इसके विपरीत इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार सहित तमाम लोगों ने इसे पूरी तरह सही बताया.

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यदि यह इंटरव्यू फर्जी है तो यह गंभीर अपराध है और यदि यह इंटरव्यू फर्जी नहीं है, तब भी गंभीर अपराध है क्योंकि एक सही इंटरव्यू को फर्जी बात कर लोगों को धमकी दी गई है.

उन्होंने कहा कि मामला चुनाव प्रचार के दौरान का है, अतः उत्तर प्रदेश पुलिस से जांच करा कर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, आईपीसी और आईटी एक्ट में समुचित विधिक कार्रवाई की जाए.

5 views0 comments

Kommentit


bottom of page