- alpayuexpress
खबर का असर!...ट्विटर का दुरुपयोग करने वाले हुए सावधान,ट्विटर पर नहीं हुई कोई हलचल
उत्तर प्रदेश
खबर का असर!...ट्विटर का दुरुपयोग करने वाले हुए सावधान,ट्विटर पर नहीं हुई कोई हलचल

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
खबर गाजीपुर से है जहां पर पूर्व के दिनों में ट्विटर पर इस कदर लोग छाए हुए थे कि आए दिन किसी न किसी बात को लेकर ट्विटर पर ट्वीट कर रहे थे लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जब उनके ट्वीट को संज्ञान में लिया जाता था तो संबंधित थाने को निर्देशित किया जाता था लेकिन जब कार्रवाई की बात होती थी तो इस बाबत मामला रफा-दफा होने तक पहुंच जाता था और ऐसे में संबंधित थाना के प्रभारी को परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन खबर का असर इस कदर हुआ कि अभी तक कोई ट्वीटर पर ऐसा किसी के द्वारा ट्वीट नहीं किया गया है ट्विटर के माध्यम से खबर ,न्यूज़ या निजी संबंधित कुछ मामले शेयर करने का अधिकार प्राप्त होता है लेकिन वहीं कुछ लोग इसका आए दिन अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए और समाज में अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए इसे एक माध्यम बना लिए थे।