खबर का असर, खबर प्रकाशित होते ही अधिकारियों ने लिया मामले का संज्ञान!...एसडीएम,खंड विकास अधिकारी सहित आदि लोग पहुंचे गौशाला
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गौशाला की दुर्दशा देखकर अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ ने इस खबर को अपने माध्यम से भी चलाया और अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेने के बाद खबर का हुआ असर आपको बताते चलें कि खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल इसका संज्ञान लिया। जिसके बाद एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने तत्काल इसका संज्ञान लिया और शुक्रवार को सुबह होते ही मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। भितरी मोड़ स्थित अस्थाई गोशाले की दशा पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी। वहां गुरूवार को समाजसेवी व पशुप्रेमी रमेश यादव डबलू पहुंचे। वहां एक गाय की लाश कुछ दिनों से पड़ी थी, जिसमें कीड़े तक लग गए थे। उसी के पास में एक गाय का बछड़ा ऐसा था, जो चारा आदि के अभाव में इस कदर हो चुका था कि हिल डुल तक नहीं पा रहा था। जिसके चलते उसके आंख पर बैठकर कौए उसकी आंख खा रहे थे। अन्य गायें भी बेहद दुर्बल अवस्था में थीं। वहां लगी चारे की हौदी पूरी तरह से खाली और एकदम साफ थीं। जिसे देखकर लग रहा था कि उसमें कुछ भी नहीं डाला गया था। अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज ने पूरे घटनास्थल के बारे में खबर को शुक्रवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका संज्ञान लेकर एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल, खंड विकास अधिकारी अरविंद कुमार आदि लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति देखी। वहां मरी पड़ी गाय को गड्ढा खोदकर दफनाया गया। इसके बाद प्रधान रजई यादव ने सफाईकर्मियों से पूरे गोशाले की सफाई कराते हुए व्यवस्था दुरूस्त कराई। देरशाम तक गोशाले में स्थिति को दुरूस्त किया जाता रहा।
Comments