top of page
Search
  • alpayuexpress

खबर कवर करने से रोका उपनिरीक्षक ने पत्रकार को!...चर्चा में रहने वाले उपनिरीक्षक यज्ञनारायण यादव की म

खबर कवर करने से रोका उपनिरीक्षक ने पत्रकार को!...चर्चा में रहने वाले उपनिरीक्षक यज्ञनारायण यादव की मौजूदगी में हो रहे विवाद का वीडियो हुआ वायरल


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर बाजार में करीब शाम 7:30 बजे दुल्लहपुर क्रॉसिंग के बगल में दो पक्षों में जमकर चला बवाल जहाँ तत्काल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई जहाँ पुलिस की मौजूदगी में भी देर तक दोनों पच्छो में झड़प हुई लेकिन मौके पर एक कांस्टेबल व एक उपनिरीक्षक होने की वजह से दोनों को समझाने में बेवस दिखे वहीं लोगों को डर था कि कहीं हाथा-बाहीं के बाद मामला गम्भीर रूप न ले-ले जहां हर कोई समझाने बुझाने में लगा था वहीं मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को चौकी दी गई थी करकट लगाने के लिए लेकिन उसी दौरान चौकी टूट गई जब देने वाले पक्ष ने चौकी मांगा तो उसे रिपेयर करा कर देने की बात कही गई लेकिन काफी दिन होने के बावजूद रिपेयर नहीं हो सका इसी बात को लेकर दोनों में झड़प हुई और देखते ही देखते मारपीट होने लगी जहां सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर एक पुलिस कांस्टेबल व उप निरीक्षक यज्ञनारायण यादव पहुंचकर मामले में हो रहे विवाद को समझाने बुझाने लगे लेकिन दोनों पच्छो में से कोई पच्छ मानने को राजी नहीं था पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों में झड़प होती रही जब दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने पर बात नहीं बनी तो पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई जहाँ हो रहे विवाद को काफी लोग देख रहे थे और सैकड़ो की भीड़ लगी हुई थी इसी बीच घटना की वीडियो जब एक पत्रकार द्वारा बनाया जाने लगा जिसे वीडियो बनाता देख उपनिरीक्षक यज्ञनारायण यादव भड़क उठे और पत्रकार की मोबाईल छीन लिए और पकड़ कर थानें ले जाने लगा लेकिन कुच्छ देर बाद खरी-खोटी सुना कर छोड़ दिया गया जहाँ मौजूद लोगों ने कहा कि यह उपनिरीक्षक यज्ञनारायण यादव काफी दिन से चर्चे में रहने वाले हैं कभी किसी से पैसे का डिमाण्ड करने को लेकर तो कभी पीड़ितों को पैसा का लेन देंन कर पीड़ित पच्छ को धमकाने डरवाने को लेकर लेकिन कर कोई इनके कारनामों की चर्चा करता रहता हैं लोगों ने कहा ऐसे देश के रक्षक जिम्मेदार पुलिस अप्सरान से आखिर कोई क्या न्याय की उमीद करे

2 views0 comments
bottom of page