top of page
Search
alpayuexpress

खंभे पर चढ़कर जर्जर तार बदलते समय!...करंट लगने से लाइनमैन की हुई मौत

सेवराई/गहमर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


खंभे पर चढ़कर जर्जर तार बदलते समय!...करंट लगने से लाइनमैन की हुई मौत


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


सेवराई । खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गहमर कोतवाली क्षेत्र के भदौरा गोड्सरा संपर्क मार्ग के पास गुरुवार को खंभे पर चढ़कर जर्जर तार बदलते समय करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्दे में ले लिया। जानकारी के अनुसार सेवराई स्थित देवल जीप स्टैंड के त्रिमूहानी पर लोहे के लो टेंशन खंभे पर चढ़कर एक कंपनी के ठेकेदार का प्राइवेट लाइनमैन द्वारा बिजली के जर्जर केबल तार को बदला जा रहा था । खंभे पर चढ़कर काम कर रहे भीम बिंद (22) हरखूपुर थाना नंदगंज करंट लगने से नीचे जा गिर गया । इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। आनन फानन में वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने घायल भीम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी । लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवन उपाध्याय अपने हमराहियों के साथ वहां पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले में मृतक के पिता साचु बिंद थाने में तहरीर दिया है। गहमर थानाध्यक्ष पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि मृतक के पिता के तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page