top of page
Search
  • alpayuexpress

खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम के नेतृत्व में कलश जुलूस!..मेरा माटी मेरा देश के तहत जिले के नब्बे ग्

खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम के नेतृत्व में कलश जुलूस!..मेरा माटी मेरा देश के तहत जिले के नब्बे ग्राम पंचायत के माटी कलश में रखी जायेगी


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनिया ब्लॉक पर 26अक्टूबर को सुबह नौ बजे से नब्बे ग्राम पंचायत के कलश से मिट्टी निकलकर एक कलश ने रखी जायेगी।उसके बाद विधिवत पूजन अर्चन के बाद खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम के नेतृत्व में कलश जुलूस निकालकर तहसील, थाने गाजीपुर के लिए रवाना किया जायेगा।खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम ने कहा मेरा माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा का भ्रमण काफी भव्य होगा।सरकार की महत्वकांक्षी योजना मेरा माटी मेरा देश अमृत कार्यक्रम देश में एक मिशाल बनेगी।

14 views0 comments

Comments


bottom of page