खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में गांव में लगाई गई चौपाल!..ग्रामीणों ने आवास,शौचालय ,किसान सम्मन निधि को योजनाओं के लाभ के लिए खंड विकास अधिकारी से लगाई गुहार
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सराय धनेश ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर आज सुबह 11:00 बजे खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चौपाल लगाया गया जिसमें ग्रामीणों ने आवास, शौचालय ,किसान सम्मन निधि को लेकर तथा इस योजना के पाने के लिए खंड विकास अधिकारी से गुहार लगाई ।इस सिलसिले में खंड विकास अधिकारी ने कहा कि शौचालय का ऑनलाइन जन सेवा केंद्र से आप आवेदन करें जिसमें जांच होगी जो लाभार्थी होगा उसको शौचालय मिलेगा साथ ही आवास के लाभार्थियों को भी आवास देने का कार्य सरकार काफी तेजी कर रही है ।इसको लेकर गांव में सचिव भी जांच पड़ताल कर रहे हैं जो लाभार्थी है उसको आवास से भी वंचित नहीं रखा जाएगा। वहीं कृषि विभाग के सहायक अधिकारी हेमलता भारती ने कहा कि किसान सम्मन निधि के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट जल्द से जल्द जमा कर दें जो भी वंचित किसान है ताकि किसान सम्मन निधि मिल सके तथा भी बहुत ऐसे किसान है जिनकी ईकेवाईसी नहीं होने के कारण किस्त रुक जाती है तत्काल अपनी बैंकों से ही केवाईसी कर ले ताकि आने वाले किसान सम्मन निधि उनके सीधे खाते में जा सके ।इस मौके पर ग्राम प्रधान श्वेता सिंह ने कहा कि गांव को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार अभियान चलाई जा रही है। उन्होंने महिलाओं को जागरुक करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं के आत्म सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबरों को जारी कर रखा है। जिन महिलाओं को कोई समस्या या उनके साथ कोई अपराधिक घटना हो रही है तो तत्काल 112 ,1076, 1098, 181 ,1090 पर कॉल करके सहायता प्राप्त करे। इस मौके पर एडीओ पंचायत राजकमल गौरव, लेखपाल, राकेश यादव, चांदनी यादव, त्रिभुवन, पुष्पा देवी, सुनीता देवी ,मंजू देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comentarios