- alpayuexpress
खंडन पार्ट-5 !...अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज के संपादक ने शिक्षको का जाना पक्ष
खंडन
पार्ट-5 !...अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज के संपादक ने शिक्षको का जाना पक्ष

संतोष नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कुछ शिक्षको द्वारा विद्यालयों पर चल रहे खबरों के विषय में अपना पक्ष रखते हुए अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज के संपादक से बात कि और हो रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिस पर ,संपादक द्वारा गंभीरता से सम्मानित शिक्षको का पक्ष जाना गया।
खबरों के लागातार प्रकाशन के बाद करंडा में तैनात एक अध्यापक ने अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज के संपादक से स्वत: बात चीत कर कारणों को स्पष्ट किया, साथ ही साथ शिक्षक ने संपादक द्वारा समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण करने पर शिक्षक ने अपनी संतुष्टि जाहिर की