- alpayuexpress
किसानों से सब्जी सस्ते दामों में खरीद कर दुगने तिगुने दामों बेच रहे दुकानदार

( बुलंदशहर से मुकेश आर्य की रिपोर्ट )
किसानों से सब्जी सस्ते दामों में खरीद कर दुगने तिगुने दामों बेच रहे दुकानदार
किसान परेशान लॉक डाउन में किसानों से ओने पौने दामों में खरीद रहे सब्जी जनता को दुकानदार ओवर रेट बेच रहे सब्जी
गंगा जी मे अधिक पानी आने से किसानों की सब्जी की फसल हुई थी चौपट
रामघाट ग्रामीण किसान तीन तीन आपदाओं से जूझ रहे हैं किसानों के आगे आई आपदाओं से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है जिनकी समस्याओं को कोई सुनने वाला नहीं है किसानों द्वारा उपजाई जाने वाली सब्जी को सस्ते रेट में खरीद कर दोगुने रेट में दुकानदार सब्जी बेच रहे हैं
मिली जानकारी के अनुसार डिबाई तहसील के रामघाट गांव के किसानों ने गंगा जी की रेती में जमीन पट्टे पर लेकर सीताफल लौकी टमाटर खीरा बींस की फली आदि फसल उगाई थी अचानक हुई बारिश के कारण गंगा जी में पानी अधिक आ जाने पर पालेज में पानी भर जाने से सारी फसल मारी गई है जिससे किसानों को लाखों की क्षति हुई है
इस संबंध में रामघाट निवासी किसान पदम सिंह ने बताया कि रामघाट में किसानों ने गंगा जी की रेती में जमीन पट्टे पर लेकर फसल उगाई थी जिन की फसल अचानक ही बरसात व औले व गंगा में पानी अधिक आ जाने से सारी फसल चौपट हो गई है तीसरी समस्या देश के अंदर कोरोना वायरस की वजह से मंडी में किसानों को लौकी टमाटर सीताफल बींस की फली को सही भाव में न लेकर सस्ते रेट में खरीद रहे हैं
उन्होंने बताया लोकी बींस की फली टमाटर सीताफल आदि हरी सब्जी 10 रुपए प्रति किलो ख़रीद कर उसी सब्जी को दुगने तिगने रेट पर ग्रामीणों को बेचा जा रहे है कोरोना वायरस की वजह से छोटे छोटे दुकानदार नाजायज फायदा उठा रहे हैं प्रशासन को ओवर रेट बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।