top of page
Search
alpayuexpress

किसान रैली, रेला में तब्दील हुई, पुलिस और किसानों के बीच भारी झड़प



किसान रैली, रेला में तब्दील हुई, पुलिस और किसानों के बीच भारी झड़प


जनवरी मंगलवार 26-1-2021


( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


किसान रैली ITO चौराहे पर किसानों का कब्जा


किसानों ने सड़कों के किनारे लगे लोहे के रेलिंग्स तोड़ दिए हैं और आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. किसान रैली, नांगलोई में बीते क़रीब एक घंटे से किसानों को इस बात का इंतज़ार था कि पुलिस उन्हें दिल्ली की तरफ़ बढ़ने का रास्ता देगी. लेकिन पुलिस ने उनसे कहा कि उन्हें रैली के तय रूट पर ही आगे बढ़ना होगा.नांगलोई से किसानों को दाहिने मुड़ कर लौटना था. लेकिन पुलिस के जवाब के बाद किसानों के एक समूह ने बैरिकेड्स तोड़ कर आगे बढ़ने की कोशिश की.


वहीं मौजूद “कुछ किसानों ने अपने ट्रैक्टर मोड़ दिए थे लेकिन बड़ी संख्या में किसानों ने मुड़ने की बजाय दिल्ली की तरफ़ आगे बढ़ने का फ़ैसला किया.””यहां किसानों को रोकने के लिए पुलिसबल ने सड़क पर बड़े ट्रकों को खड़ा कर दिया है. आंसू गैस के गोले छोड़ने वाले वाहनों पर भी पुलिस के जवान तैनात हैं.”


सिंघु बॉर्डर से आ रहे किसानों और पुलिस के बीच गहमा-गहमी का माहौल


किसान रैली, मधुबन चौक पर सिंघु बॉर्डर की ओर से आ रहे नौजवान किसानों के समूह ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की जिसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इसके बाद ये किसानों का पुलिस के वाहनों पर चढ़ गए और पुलिस की वॉटर कैनन की गाड़ी को काबू में कर लिया. वहीं दूसरी ओर बुज़ुर्ग किसान नौजवान किसानों को शांत करने में जुटे रहे.


यहां किसानों और पुलिस के बीच माहौल काफ़ी गर्म है. प्रगति मैदान तक पहुंचे किसान


किसान रैली, समाचार एजेंसी के अनुसार गाज़ीपुर बॉर्डर से चले किसान अब दिल्ली के प्रगति मैदान के पास पहुंच चुके हैं


अक्षरधाम के पास दिल्ली की तरफ़ बढ़ रहे किसानों को रोक रही है पुलिस


अक्षरधाम के पास दिल्ली की तरफ़ बढ़ रहे किसानों को रोक रही है पुलिस

0 views0 comments

Comments


bottom of page