top of page
Search
  • alpayuexpress

किसी को आज भी है विकास दुबे का इंतजार, जानिए कौन है ये ।



किसी को आज भी है विकास दुबे का इंतजार, जानिए कौन है ये ।


जुलाई सोमवार 20-7-2020


( रितिक रजक , पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


विकास दुबे का इंतजार करने वाला भले ही कोई न हो मगर उसके पालतू कुत्ते कलुआ आज भी उसके इंतजार में उदास बैठा रहता है। तीन जुलाई को विकास दुबे की कोठी गिरने के बाद भी वह मलबे के इर्द-गिर्द ही घूमता है। फिलहाल गांव में रहने वाले अन्य लोग उसे रोटी खिला देते हैं।


बता दें कि विकास दुबे का यह पालतू कुत्ता कलुआ इसी कोठी में बड़ा हुआ। मकान ढहाने के साथ ही उसका घर भी उजड़ गया। हालांकि वह अब भी उस कोठी से अलग नहीं हो सका है। वह मलबे में और उसके बाहर पड़ी खाट पर बैठकर ढहाई गई कोठी को देखता रहता है। ग्रामीण बताते हैं कि कलुआ इतना समझदार है कि जब गांव में पुलिस टीम या अधिकारी जांच करने पहुंचते हैं तो वह गांव में निकल जाता है और जब अधिकारी और टीमें निकल जाती हैं तो वह वापस कोठी के मलबे में पहुंच जाता है। ग्रामीणों के मुताबिक वह रात में मलबे में ही रहता है।

1 view0 comments
bottom of page