top of page
Search
  • alpayuexpress

क्षेत्रीय वन अधिकारी रिजवान अली ने मौके पर वनकर्मियो की टीम को भेज कर के कार्य को रोकवाया


(चन्दौली से अशोक केशरी की रिपोर्ट)


क्षेत्रीय वन अधिकारी रिजवान अली ने मौके पर वनकर्मियो की टीम को भेज कर के कार्य को रोकवाया


चन्दौली(अल्पायु एक्सप्रेस)देश में लागू लांक डाउन में नौगढ़ के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जमसोत गांव में ग्राम समाज व आरक्षित वन भूमि पर अतिक्रमण कारियो ने जे सी बी मशीन लगाकरके टैक्टरो से मिट्टी डलवाकरके कब्जा दखल करने का प्रयास शुरू कर दिया।

जिसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय वन अधिकारी रिजवान अली ने मौके पर वनकर्मियो की टीम को भेज कर के कार्य को रोकवा दिया।

इस बारे में सूचना प्राप्त होने से थानाध्यक्ष चकरघट्टा रमेश प्रसाद ने इंकार किया है।


बिहार राज्य की सरहद पर आसीन तहसील क्षेत्र के राजस्व गांव जमसोत में ग्राम समाज की भूमि की सीमा आरक्षित वन भूमि से सटी हुयी है। जिसपर कब्जा दखल करने का प्रयास अतिक्रमणकारियो द्रारा जारी था लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाने से अपने मंसूबो को कामयाब नहीं होते देख अतिक्रमणकारियो ने देश में लागू लांक डाउन का फायदा उठाने का अच्छा मौका देख सोनभद्र जिले से एक जे सी बी मशीन व आधा दर्जन टैक्टरो को ले आ करके शुक्रवार को कब्जा दखल किया जाना शुरू कर दिया गया।

जिसे देख ग्रामीणो ने भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरी को मोबाइल पर सुचित करके संबन्धित विभाग को अवगत कराने को कहा। जिसपर उन्होने तहसीलदार नौगढ व क्षेत्रीय वन अधिकारी को जानकारी दिया।

3 views0 comments
bottom of page