top of page
Search
alpayuexpress

कॉलेज जाने के नाम पर बिना यूनिफॉर्म के निकली छात्रा को अचेत हाल में लावारिस फेंककर भाग गए संदिग्ध यु

जखनियां/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


कॉलेज जाने के नाम पर बिना यूनिफॉर्म के निकली छात्रा को अचेत हाल में लावारिस फेंककर भाग गए संदिग्ध युवक


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


जखनियां। स्थानीय कस्बे में तब सनसनी फैल गई, जब एक युवती कस्बा के यूनियन बैंक के सामने स्थित एक चिकित्सक के क्लिनिक के बाहर अचेत हाल में मिली। उसे वहां कुछ संदिग्ध युवक छोड़ गए थे। जिसके बाद हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसकी पहचान शादियाबाद के रुस्तमपुर निवासिनी बीएससी की छात्रा पूजा कुमारी 20 के रूप में की। इसके बाद उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। बुधवार की रात 8 बजे कुछ संदिग्ध युवक पूजा को अचेत हाल में लेकर आये और बैंक के सामने एक चबूतरे पर लिटा दिया। सभी को लगा कि वो चिकित्सक से इलाज कराने आये होंगे। जब वो छोड़कर गए और काफी देर तक नहीं आये तो सन्देह हुआ। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। उसकी पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी गयी। मौके पर उसकी मां व चाचा राजेश पहुंचे। बताया कि पूजा सुबह 8 बजे साइकिल लेकर कॉलेज जाने के नाम पर निकली थी। लेकिन उसने यूनिफॉर्म नहीं पहना था। इसके बाद उसका पता अब जाकर चला है। उसकी साइकिल भी नहीं मिली है। क्षेत्राधिकारी रविन्द्र वर्मा ने बताया कि युवती के होश में आने के बाद ही जानकारी हो पाएगी। कोतवाल राजू दिवाकर ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। बहरहाल, मामले की क्षेत्र में खूब चर्चा है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page