top of page
Search
  • alpayuexpress

कुर्ला टर्मिनस स्टेशन मे, गावों जाने वाले प्रवासियों की व्यवस्था का लिया जायजा



(कृष्णा चौहान की रिपोर्ट)


मई बुधवार 13-5-2020


कुर्ला टर्मिनस स्टेशन मे, गावों जाने वाले प्रवासियों की व्यवस्था का लिया जायजा


*मुंबई :* ईशान्य मुंबई भाजपा सांसद मनोज कोटक ने कुर्ला टर्मिनस स्टेशन जाकर रेलवे द्वारा किये गए प्रवासियों के इंतिजाम का जायजा लिया। इसके साथ ही गांवों जाने वाले रेलवे यात्री प्रवासियों को राशन का किट भी उपलब्ध करवाया। रेलवे स्टेशन प्रबंधक से उत्तर भारत सहित देश के विभिन्न राज्यों में जाने वाले रेल यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखने के लिये रेलवे द्वारा करवाये गये इंतिजाम की समीक्षा की।


उल्लेखनीय तौर पर कहा जाता है कि अभी तक कोरोना लॉक डाउन में भुखमरी के कगार पर पहुंच चुकी जनता के लिये मुलुंड से लेकर घाटकोपर, शिवाजीनगर मानखुर्द विधानसभा में सिर्फ शिवाजीनगर और पीएमजी में सांसाद मनोज कोटक का 2 हजार राशन का किट जरूरत मंदो को वितरित किया है। वहीं दूसरी तरफ मानखुर्द मंडाला रहवासिय क्षेत्र में अभी तक राशन का एक किट का वितरण भी नहीं करवाया है।

4 views0 comments
bottom of page