- alpayuexpress
कोरोना वायरस संकट के बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पिता बन गए हैं।

(कृष्णा चौहान की रिपोर्ट)
अप्रैल बुधवार 29-4-2020
कोरोना वायरस संकट के बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पिता बन गए हैं।
जॉनसन की मंगेतर कैरी सायमंड्स ने आज लंदन के एक अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया है। डाउनिंग स्ट्रीट ने बताया है कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। बता दें कि बोरिस जॉनसन हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे हैं। कोरोना के इलाज के बाद बोरिस जॉनसन एक महीने बाद सोमवार को अपने काम पर लौटे। जॉनसन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के बाद अब वो काम पर लौट आए हैं और संकट की इस घड़ी में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। जुलाई में जॉनसन के प्रधानमंत्री बनने के बाद डाउनिंग स्ट्रीट में एक साथ रहे इस जोड़े ने फरवरी में बताया था कि वे दोनों अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।
पिता बनने की खबर मिलने के बाद बोरिस और उनकी पत्नी को बधाईयों का दौर भी शुरू हो गया है। ब्रिटेन के कई नेताओं ने ट्वीट कर अपने प्रधानमंत्री को पिता बनने पर बधाई दी है। हालांकि जॉनसन की पहली शादी मरीना व्हीलर से हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके चार बच्चे भी हैं लेकिन जॉनसन हमेशा इससे इनकार करते रहे हैं। उन्होंने सितंबर 2018 में बताया था कि वो दोनों अगल हो गए हैं और इस साल के शुरू में उनका तलाक हो गया है।