- alpayuexpress
कोरोना वायरस के भय को देखते हुए शहरों की छोटी बड़ी कम्पनिया लॉक डाउन की वजह से बंद हो गई है।

(सिद्धार्थनगर से अरुण शुक्ला की रिपोर्ट)
कोरोना वायरस के भय को देखते हुए शहरों की छोटी बड़ी कम्पनिया लॉक डाउन की वजह से बंद हो गई है।
जिसके वजह से भारी संख्या में शहरों से लोग पलायन करके अपने गाव की तरफ आरहे है।लोग भूखे और प्यासे पैदल निकल दिए।वही सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज में 112 पीआरबी जवानों का सराहनीय पहल देखने को मिला 3 साल के बच्चे के साथ 6 लोग दिल्ली से लखनऊ पैदल पहुचे जनपद के डुमरियागंज पहुचे लोग दर्द की वजह से पैदल चल नही पा रहे थे।तभी रास्ते से गस्त के लिए चारपहिया पीआरवी वाहन पर तैनात जवान आजाद अली की नजर लोगो पर पड़ी तो रोक कर उन लोगो से पूछताछ करने लगे।लोगो ने बताया साधन न मिलने की वजह से हम लखनऊ से पैदल आ रहे है और कहीं कुछ भी खाने को नहीं मिला।तब पीआरबी 112 के जवानों ने लोगो को नास्ता व फल देकर गाड़ी से उन लोगों को घर पहुचवाया।वही मजदूर विजय सागर ने बताया कि साधन ना मिलने की वजह से पैदल आ रहे हैं पुलिस वालों ने हम लोगो की बहुत मदद की।पीआरबी जवान विपिन सिंह ने कहा कि लोग पैदल जा रहे थे भूखे प्यासे थे इनको नाश्ता व फल कराकर गाड़ी से इन्हें घर भिजवा दिया गया।