- alpayuexpress
कोरोना रोकथाम के लिये गांव में मास्क बांटकर किया दवा का छिड़काव

( बुलंदशहर से मुकेश आर्य की रिपोर्ट )
कोरोना रोकथाम के लिये गांव में मास्क बांटकर किया दवा का छिड़काव
अहार क्षेत्र के गांव पौटाबादशाहपुर में पंचायत समिति की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए छिड़काव किया गया और करीब 1200लोगों को मास्क वितरण किए गए। इस दौरान प्रधान तेजवीर सिंह,आकाश कुमार, विकास लोधी,भरत सिंह, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
वही गांव पौटाबादशाहपुर में पंचायत समिति के तत्वावधान में कोरोनावायरस रोकथाम हेतु छिड़काव किया गया है। इस अभियान का शुभारंभ प्रधान तेजवीर सिंह मशीन चलाकर किया। इसके बाद समिति के लोगों ने बाजार रोड़, पीपल वाला मौहल्ला, अस्पताल, लोधी वार्ड समेत पूरे गांव की छोटी छोटी गलियों,सी सी रोड के दोनों तरफ अच्छी तरह से छिड़काव किया गया।इस अभियान में नरेश चन्द , देवराज राघव,हेमसिह , प्रेमपाल कुमार, दिनेश कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा। गांव के जूनियर हाईस्कूल एवं प्राइमरी स्कूल को आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने के कारण इनमें अच्छी तरह छिड़काव किया गया है।