- alpayuexpress
कोरोना योद्धा बन सड़कों पर मदद के लिए उतरे डीएम एसपी।

(अमेठी से आदित्य शुक्ला की रिपोर्ट )
कोरोना योद्धा बन सड़कों पर मदद के लिए उतरे डीएम एसपी।
भूखे प्यासे लोगों के लिए हर समय तैयार है अमेठी पुलिऔरस जिला प्रशासन मददगार बने अमेठी के हर थाने में तैनात पुलिसकर्मी हर मददगार की भूमिका में है एक कॉल पर घर-घर भोजन, दूध, सब्जी और राशन पहुंचा रहीं है जिले की 42 PRV 112 एक तरफ पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है वही अमेठी पुलिस ने भी अब गरीब और जरूरतमंद लोगों तक घर-घर जरूरत का सामान पहुंचा रही हैं पिछले चार दिनों से अमेठी पुलिसकर्मी सड़कों पर उतर चुके है अपनी जान की परवाह ना करते हुए कर खुद अमेठी की कप्तान ख्याति गर्ग और जिला अधिकारी अरुण कुमार कोरोना योद्धा के रूप में सड़कों नज़र आ रहे है अमेठी में गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करती नजर आ रही है वही इस पहल पर डीएम एसपी का मानना है की पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरीके से कटिबद्ध है हर जरूरतमंद तक उसकी जरूरी वस्तुएं और भोजन पहुंचाना अमेठी पुलिस की जिम्मेदारी है और यह जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ हमारी 112 की 42 पीआरवी गाड़ियां भी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं एक कॉल पर घर-घर तक खाना पहुंचाएगी 112 की 42 गाडियां एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना बताते चलें कि अमेठी के हर गरीब मजदूर और जरूरतमंद तक घर घर खाना पहुंच चुके इसके लिए आज अमेठी पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने अमेठी डीएम अरुण कुमार के साथ यूपी 112 की 42 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर अमेठी के अलग-अलग थानों के लिए रवाना किया इस पहल को लेकर पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने कहा कि अमेठी की जनता लॉकडाउन का समर्थन कर रही है इस दौरान जो भी जरूरतमंद गरीब व्यक्ति है जिसके पास पैसे नहीं है खाने की व्यवस्था नहीं है उसके घर तक यूपी 112 की 42 गाड़ियों को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है यह घर-घर तक उनके जरूरत का सामान पहुंचाएंगी इसके साथ ही जनपद स्तर के सभी थानों में भी पुलिस टीम लगातार लोगों से सम्पर्क कर रही है और जरूरतमंद व्यक्ति के एक फोन पर यूपी 112 की गाड़ियां घर-घर तक उनके लिए राशन तेल सब्जियां के साथ उनकी जरूरी वस्तुएं और दवाइयों और फल को भी पहुंचा रही है हर गरीब तक पहुंचेगा खाना और जरूरी वस्तुएं अमेठी पुलिस करेगी जरूरतमंदों की मदद इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अमेठी पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने कहा अमेठी के प्रत्येक थाने स्तर पर हमारी पुलिस टीम काम कर रही है हमारे सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी काम कर रहे हैं हर गरीब व्यक्ति तक ना सिर्फ खाना पहुंचेगा बल्कि उनकी जरूरत की वस्तुओं को भी अमेठी पुलिस उनके घर घर तक पहुंचाएगी इसके लिए अमेठी पुलिस तत्परता से हर जरूरतमंद और गरीब व्यक्ति तक मदत पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है