- alpayuexpress
कोरोना महामारी बचाव कार्य में लगे योद्धाओं को हमारा सलाम : - डॉ रविन्द्र राणा

(बुलंदशहर से मुकेश आर्य की रिपोर्ट )
कोरोना महामारी बचाव कार्य में लगे योद्धाओं को हमारा सलाम : - डॉ रविन्द्र राणा
(बुलंदशहर) विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर इन्टर नेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन उत्तर प्रदेश के प्रभारी डॉ रविन्द्र कुमार राणा ने देश वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोराना वायरस की वैश्विक महामारी के बचाव व राहत कार्यों में अपनी जान की परवाह किए बगैर लगे देश के कर्मवीर डॉक्टर्स, नर्स,पुलिस, स्वास्थ्य व स्वच्छता कर्मियों ,सरकारी अधिकारियों के आदेशों का पालन एवं उनका सम्मान करें। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया इस समय कोरोना के कहर से जूझ रही है और ऐसे में अपनी जान पर खेलकर मरीजों की अनवरत सेवा में लगे चिकित्सकों,स्वास्थ्य कर्मियों ,स्वच्छता कर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ता, सुरक्षा प्रहरियों की निष्ठा,प्रतिबद्धता और दया भावना को हमें नमन करना चाहिए तथा देश के इन सब कर्मवीर योद्धाओं के लिए शक्ति व ऊर्जा प्रदान करने की प्रभु से प्रार्थना करनी चाहिए। डॉ रविन्द्र राणा ने बताया कि कोविड-19महामारी के कठिन समय में इन्टरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन लोगों की सहायता करने को प्रतिबद्ध है। हमारे देवतुल्य कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों तक मास्क,सेनिटाइजर,साबुन तथा राहत सामग्री उपलब्ध कराने को प्रयासरत हैं।