- alpayuexpress
कोरोना पीडितों की राहत के लिए दिया इक्कीस हजार रुपये का चैक

( बुलंदशहर से मुकेश आर्य की रिपोर्ट )
कोरोना पीडितों की राहत के लिए दिया इक्कीस हजार रुपये का चैक
बुलंदशहर रविवार को ग्राम चिंगरावली निवासी व एन आर सी खुर्जा के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर मानवेंद्र सिंह ने कोतवाली जहांगीरपुर (बुलंदशहर) में आईं एसडीएम खुर्जा ईशा प्रिया व सी ओ खुर्जा सुरेश कुमार सिंह को कोरोना वायरस पीड़ित कोष के लिए इक्कीस हजार का चेक जिलाधिकारी बुलंदशहर के नाम दिया है। इस अवसर पर एस एच ओ कोतवाली जहांगीरपुर बच्चन सिंह भी मौजूद रहे।